Slides

Wednesday, 19 April 2017

मीटर पोस्ट न होने पर ज्यादा बिजली बिल से परेशान भटपुरा की महिलाओं ने भाजपा जिला मंत्री गीता गुप्ता से शिकायत की


आज ११:30 बजे भटपुरा की राममुखी, सरोजनी , शोभा और नारायन देवी ने भारतीय जनता पार्टी कानपुर ग्रामीण की जिला मंत्री गीता गुप्ता जी को बिजली बिल की समस्या बताई , सबका बिल ज्यादा आ रहा था किसी का भी मीटर पोस्ट नहीं था और मीटर पोस्ट करने के लिए जो भी जाता था २०० या ३०० रुपये मांगता था , उनकी बात सुनकर जिला मंत्री गीता गुप्ता जी शिवराजपुर बिजलीघर गयी और जे.ई. कमलजीत जी से बात की और सबके मीटर पोस्ट कराने के लिए बोला और कहा मीटर पोस्ट करा कर सरचार्ज पर छूट करिये और चार किश्तों में बिल जमा कराएं और महिलाओ से कहा के अगर कोई मीटर पोस्ट करने के लिए पैसे मांगे तो उसको पकड़ के बैठा ले और फिर हमें इन्फॉर्म करे तो उसके खिलाफ कार्यवाही कराएँगे |
जे.ई. कमलजीत जी ने तुरंत ही कुछ लोगो को भटपुरा के सारे मीटर पोस्ट करने के निर्देश देकर सबकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया

No comments:

Post a Comment