पूर्व केन्द्रीय विदेश मंत्री, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री,"पद्मविभूषण" स्व० सुषमा स्वराज जी की प्रथम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि l
Thursday, 6 August 2020
Wednesday, 5 August 2020
सांसद जी का ये कार्य सराहनीय है , ऐसे अधिकारियों पर ऐसी कार्यवाही होनी चाहिए के एक मिसाल बने #Ashok_Rawat #BJP #Kanpur #UPPolice
सांसद जी का ये कार्य सराहनीय है ,
ऐसे अधिकारियों पर ऐसी कार्यवाही होनी चाहिए के एक मिसाल बने
#Ashok_Rawat #BJP #Kanpur #UPPolice
Tuesday, 4 August 2020
सभी से निवेदन है की एतिहासिक दिन 5अगस्त को प्रात: 11:00 बजे शंखनाद करें एवं संध्या काल मे दीपक जला कर उत्सव मनाएं।
सभी से निवेदन है की एतिहासिक दिन 5अगस्त को प्रात: 11:00 बजे शंखनाद करें एवं संध्या काल मे दीपक जला कर उत्सव मनाएं।
Saturday, 1 August 2020
Wednesday, 29 July 2020
Saturday, 25 July 2020
Tuesday, 21 July 2020
Thursday, 16 July 2020
Friday, 3 July 2020
Saturday, 27 June 2020
Wednesday, 24 June 2020
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की
आज दिनाँक 23-06-2020 को कानपुर ग्रामीण के शिवराजपुर मंडल में राष्ट्रीय एकता को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता रखकर आजीवन राष्ट्रसेवा एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित रहने वाले महान शिक्षाविद एवं चिंतक तथा भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की,श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में प्रमुखरूप से गीता गुप्ता(जिला उपाध्यक्ष भाजपा), लक्ष्मी राठौर, आदेश गुप्ता, प्रभा गुप्ता, आशीष त्रिवेदी, रवी गुप्ता आदि शामिल रहे।
Tuesday, 16 June 2020
#परिवार_सम्पर्क_अभियान
#परिवार_सम्पर्क_अभियान
कानपुर ग्रामीण जिले की बिल्हौर विधानसभा के शिवराजपुर मन्डल के शिवराजपुर प्रथम सेक्टर के बूथ संख्या 297 पाठकपुर में जिलाउपाध्यक्ष भाजपा श्रीमती गीता गुप्ता जी ,पूर्व जिलामंत्री श्री मनोज पांडेय जीएवम भाजपा शिवराजपुर मंडल अध्यक्ष अनुराग शुक्ला जी ,बूथ अध्यक्ष मुनेश पांडेय जी के साथ में घर घर जाकर मास्क, सेनेटाइजर, साबुन व प्रधानमंत्री जी का पत्र देकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर भाजपा सरकार की देश और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी !!
कानपुर ग्रामीण जिले की बिल्हौर विधानसभा के शिवराजपुर मन्डल के शिवराजपुर प्रथम सेक्टर के बूथ संख्या 297 पाठकपुर में जिलाउपाध्यक्ष भाजपा श्रीमती गीता गुप्ता जी ,पूर्व जिलामंत्री श्री मनोज पांडेय जीएवम भाजपा शिवराजपुर मंडल अध्यक्ष अनुराग शुक्ला जी ,बूथ अध्यक्ष मुनेश पांडेय जी के साथ में घर घर जाकर मास्क, सेनेटाइजर, साबुन व प्रधानमंत्री जी का पत्र देकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर भाजपा सरकार की देश और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी !!
Friday, 5 June 2020
Saturday, 30 May 2020
Thursday, 28 May 2020
Friday, 20 March 2020
हम सबके स्व-समर्थन से ही हम covid19 (करोना वायरस) महामारी का मिल कर सामना का सकेंगे।
देश हित में,
आप सभी साथियों से अनुरोध है कि
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी द्वारा आहूत आगामी रविवार दिनांक 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक स्वेच्छानुसार जनता कर्फ्यू का पालन करे एवं अपने पारिवारिक सदस्यों एवं सामाजिक मित्रो को भी इस निर्देश/निवेदन का पालन करने का अनुरोध करे। हम सबके स्व-समर्थन से ही हम covid19 (करोना वायरस) महामारी का मिल कर सामना का सकेंगे।
संभव हो तो हर व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम 10 लोगों को फोन करके कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के साथ ही जनता-कर्फ्यू के बारे में भी बताए।
और
शाम 5 बजे 5 मिनट के लिये शंख/घन्टा नाद भी अवश्य करें
🙏
आप सभी साथियों से अनुरोध है कि
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी द्वारा आहूत आगामी रविवार दिनांक 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक स्वेच्छानुसार जनता कर्फ्यू का पालन करे एवं अपने पारिवारिक सदस्यों एवं सामाजिक मित्रो को भी इस निर्देश/निवेदन का पालन करने का अनुरोध करे। हम सबके स्व-समर्थन से ही हम covid19 (करोना वायरस) महामारी का मिल कर सामना का सकेंगे।
संभव हो तो हर व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम 10 लोगों को फोन करके कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के साथ ही जनता-कर्फ्यू के बारे में भी बताए।
और
शाम 5 बजे 5 मिनट के लिये शंख/घन्टा नाद भी अवश्य करें
🙏
Subscribe to:
Posts (Atom)