Slides

Monday, 29 May 2017

मिश्रिख लोकसभा की सांसद डॉ. अंजू बाला जी का शिवराजपुर में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया









२८ मई को मिश्रिख लोकसभा की सांसद डॉ. अंजू बाला जी का शिवराजपुर में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया , स्वागत के बाद सांसद जी हमारे निवास पर कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी और समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया , और बताया जो विकास कार्य पिछले ३ सालो में बिल्हौर विधान सभा में नहीं हो पाए है वो इन दो सालो में होंगे

पंडित दीन दयाल जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन








मोदी सरकार के बेमिसाल तीन साल
साथ है विश्वास , हो रहा विकास

पंडित दीन दयाल जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में
३ बार महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रही और वर्तमान में कानपूर की जिलामंत्री गीता गुप्ता ने सैकड़ो महिलाओं के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रही

Saturday, 20 May 2017

शिवराजपुर शिवली तिराहे पर छाया ज्वेलर्स में लूट ,दुकानदार से ६० ग्राम अंगूठी का पैकेट छीन कर भागे





आज १९ मई २०१७ को सुबह छाया ज्वेलर्स में लूट हुई , लूट की खबर सुनते ही उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के शिवराजपुर के नगर अध्यक्ष  रवि गुप्ता  वह पहुंचे तो पता लगा के २ लोग दुकान से अंगूठी का पैकेट छीन कर भागे और थाने के सामने स्टार्ट मोटरसाइकिल पर तीसरे साथी के साथ बैठ कर भाग गए , फिर रवि ने अपने फ़ोन से १०० नो डायल करके कम्प्लेन की , और पुलिस ने उन्हें फ़ोन पर वायरलेस सुनाया और १० मिनट में दुकान में आने के लिया कहा , जब पुलिस आयी तो उनको पूरा मामला समझाया और फिर सिपाही दुकानदार को लेकर थाने गए और तभी रवि ने फ़ोन कर व्यापार मंडल के जिला पदाधिकारी  मनीष  दुबे को मामले की जानकारी देकर एस.ओ. शिवराजपुर का नंबर देकर बात करने को कहा |

 शाम को ८ बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी महा संपर्क अभियान २०१७ में संपर्क के बाद बिल्हौर से आने के बाद मुझे मामले का पता लगा , तो पीड़ित ज्वेलर्स के घर पहुँच कर जानकारी ली | तो उन्होंने बताया के हल्का इंचार्ज ने उनपर दबाव डाला था के टप्पेबाजी है लूट नहीं और एप्लीकेशन बदलने को कहा लेकिन व्यापारियों ने एप्लीकेशन बदलने से साफ़ तौर पर मना कर दिया तो फिर पुलिस ने ऍफ़.आई.आर की कॉपी लेने के लिए अगले दिन बुलाया है | उनसे जानकारी लेने के बाद आश्वासन दिया के अगर पुलिस ठीक से कार्यवाही नहीं करती तो ऊपर के अधिकारियों से शिकायत करके  ऍफ़.आई.आर दर्ज करा कार्यवाही कराई जायेगी |

Thursday, 11 May 2017

जिलामंत्री गीता गुप्ता ने बनाये ऑनलाइन सदस्य








आज बुधवार को ऑनलाइन सदस्यता अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी कानपूर ग्रामीण की जिलामंत्री गीता गुप्ता बिल्हौर पूर्वी में सदस्य बनाते हुए |