शिवराजपुर १५ दिसंबर , को मुहर्रम पर कस्बे में लाउडस्पीकर लगाने पर हिन्दुओ ने विरोध जताया जिसपर उप जिलाधिकारी बिल्हौर प्रहलद सिंह व क्षेत्राअधिकारी करुणा राओ ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों से बात कर समझौता कराया | तथा लाउडस्पीकर बंद कराया | शिवराजपुर कस्बे में मुहर्रम पर मुस्लिम विरादे द्वारा लाउडस्पीकर लगाए इसका हिन्दुओ ने विरोध किया हिन्दुओ का कहना था की पहले कभी लाउडस्पीकर नहीं लगाए गए नयी परंपरा की शुरुवात नहीं की जानी चाहिए |मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौते के तहत लाउडस्पीकर हटाने को कहा तथा रात्रि में मस्जिद से मल्लू के घर तक लोगो के आने के लिए सड़क के एक ओर मार्ग प्रकाश की व्यवस्था पर सहमति जताई जिसमे हिन्दू पक्ष से महिला मोर्चा की गीता गुप्ता और पदम् कांत शामिल हुए |
Thursday, 16 December 2010
Thursday, 25 November 2010
गीता गुप्ता लगातार तीसरी बार बनी कानपुर ग्रामीण महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष
aaभाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डा. मधु मिश्रा ने २२ जिला व महानगर अध्यक्ष तय कर दिए है | पार्टी के सेह मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया की गीता गुप्ता कानपुर ग्रामीण , डा.गोदावरी मिश्रा सीतापुर,अंजू वर्मा चित्रकूट,ममता मिश्रा को बांदा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है |
Subscribe to:
Posts (Atom)